मुंबई। पवई हिरानंदनी निवासी मुंबई के प्रमुख अधिवक्ताओ की सूची में शामिल अधिकवक्ता एड.गणेश अय्यर आजकल दीन दुखडो का सहारा बन गए हैं।जिसके चलते उनके सायन स्थित कार्यालय प्रतिदिन सैकड़ो पीडितो की कतार लगती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई के बहु चर्चित लखनभैया इनकाउंटर की केस लड़कर उसके परिजनों को समाधान कारक न्याय दिलाने वाले गणेश अय्यर को काफी लंबे समय तक सरकार ने मुफ़्त में सुरक्षा मुहैया कराई थी।
लेकिन बाद में उनके मना करने के बाद राज्य सरकार ने वह सुरक्षा हटा ली थी।आजकल श्री अय्यर हत्या बलात्कार व एनडीपीएस जैसे मामलो के अलावा सारे मामले वह मुफ़्त में जनता की सेवा के हिसाब से लड़ते हैं।बताया जाता है की अपनी शैली में श्री अय्यर पूरी निपुड़ता से लड़कर ऐसे मामलो में पीड़ित को न्याय दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं।जिसकी लोग सराहना करते हैं।जिसका नतीजा यह है की उन्हें लोग क्राइम से जुड़े मामलो के अधिवक्ता के रूप में जानने मानने लगे हैं।
उनके एक सहयोगी कुर्ला नेहरू नगर निवासी जूनियर वकील कृष्णा और अनस ने बताया की साहेब हर दीन दुखड़े लाचार की केस मुफ़्त में लड़ कर उसे न्याय दिलाते हैं।जिसके चलते शाम 6 से रात 11 बजे तक श्री अय्यर के कार्यालय में जनता की भीड़ लगती है।श्री अनस ने यह भी बताया की अय्यर कभी कोई मामले को हाथ में लिए मतलब वह मामला खत्म भी होगा और पीड़ित को न्याय भी मिलेगी इसकी गारंटी होती है।एक बार विधायक व एक बार सांसद का चुनाव लड़ चुके अय्यर का नाम सुनते ही पुलिस प्रशासन की नीद उड़ जाती है।