मुंबई। मुंबई में विविध सामाजिक कार्यो के लिए प्रशिद्ध दिल से फाऊंडेशन व तिरूमला मल्टिस्टेट कॉ-ऑपरेटिव्ह क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड के सौजन्य से महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे कुल 180 बोतल खून का संचय होने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल से फाउंडेशन की क्रांती शानबाग व कपिल झवेरी के अहम भूमिका से यह फाउंडेशन समाज के उन्नती व मानवी दृष्टिकोन से समाज सेवा के कार्य कर रहा है।उसी के तहत दिल से फाऊंडेशननं व तिरूमला मल्टिस्टेट को-ऑपरेटिव्ह क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड के सौजन्य से राजकोट, मोरबी,वर्धा,नागपूर व कारवार जैसे ठिकानों पर महारक्तदान शिविर के आयोजन किए गए।
पुरे शहर में मरीजो के उपचार करने के लिए रक्त की कमी हो रही है।इसका ख्याल कर दिल से फाऊंडेशन के सौजन्य से रक्तदान शिविरो का आयोजन हो रहे हैं।इसके बाद फ़रवरी महीने में मुंबई,गोवा व महाराष्ट्र के अन्य ठिकानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन दिल से फाऊंडेशन के सौजन्य से होंगे।दिल से फाऊंडेशन के तरफ से दररोज सड़क के किनारे घूमने वाले जनावरो को खाना दिया जाता है।शहर में 1 हजार से अधिक सॅनिटरी नॅपकिन्स दर महीने मुफ़्त में दिए जाते हैं।इसके अलावा दिल से फाऊंडेशन पिछले 3 साल से समुद्री किनारों की स्वच्छता भी करता आ रहा है।साथ ही साथ वृद्धाश्रमो को प्राथमिक तौर पर फाऊंडेशन मदत भी करता है।आर्थिक रूप से कमजोर दुर्बल बच्चों के शिक्षण के लिए फाऊंडेशन की तरफ विविध कार्यक्रम भी शुरू किए गए है।