मुंबई। समाजसेवा शाखा की पुलिस ने गोरेगांव के एक इमारत के सातवीं मंजिल के एक कमरे में छापामारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है।इस मामले में एसएस ब्रांच की पुलिस एक नाबालिग व एक बालिग़ युवती को मुक्त कराया है। मुंबई एसएस ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रकांत जाधव ने बताया की हमारी पुलिस को मिली गुप्त सुचना पर महिला पुलिस निरीक्षक अनीता कदम, पीएसआई कनहरकर व उनकी टीम के पुलिस कर्मचारी गोरेगांव अजित ग्लास के एमएमआरडीए कालोनी की एक इमारत की 7 वीं मंजिल पर स्थित एक कमरे में छापामारी की है।जहां अवैध तरीके नाबालिग लड़कियो को लाकर देह व्यापार कराया जाता था।मौके से पुलिस ने एक नाबालिग व एक बालिग़ महिला को मुक्त कराया है।इस देह
व्यापार के मालकिन के खिलाफ पुलिस ने पीटा एक्ट सहित अन्य धाराओ के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।उक्त मकान पुलिस ने कुछ नगदी व आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद किया है।यह मामला गोरेगांव पुलिस के हद का होने के चलते श्री जाधव के निर्देश पर मामले की अधिक जांच गोरेगांव पुलिस करेगी
।
देह व्यापार के अडडे पर पुलिस ने की छापामारी

Leave a comment
Leave a comment