मुंबई। जय भवानी स्पोर्ट्स क्लब (चुनाभट्टी) के सौजन्य से दूसरे सीपीएल क्रिकेट स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया।जिसमे दर्जनों टीमो ने हिस्सा लिया। समाजसेवक जीतेन्द्र आत्माराम जाधव ने बताया की जय भवानी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष भूषण मधुकर पवार के सौजन्य से आयोजित इस क्रिकेट स्पर्धा में दर्जनों टीमो ने हिस्सा लिया।विजयी टीम को प्रभाग 170 के पूर्व नगरसेवक कप्तान मलिक के हाथो एक चमचमाती ट्रॉफी व 25000 नगद इनाम दिया गया।उसके बाद श्री मालिक का क्लब के सौजन्य से शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया।क्लब के अध्यक्ष भूषण मधुकर पवार की देखरेख में जय भवानी स्पोर्ट्स क्लब के इस भव्य स्पर्धा के समय समाजसेवक जितेंद्र आत्माराम जाधव,श्रीपाद खानोलकर,रोहीत केणी,स्वप्निल येरुणकर,विजय तांडेल,अभय थली,राज मोरे,विठ्ठल पारठे,रजंन कालेकर,गणेश मगर,अमित मोरे आदि लोग उपस्थित थे।इस स्पर्धा के समय छेत्र की जनता ने भारी संख्या में उपस्थित रहकर खेलाडुओ की हौसला अफजाई की है।
सीपीएल क्रिकेट स्पर्धा का भव्य आयोजन संपन्

Leave a comment
Leave a comment