मुंबई। पिछले आठ महीने से घाटकोपर ( प) के असल्फा गांव स्थित नारी सेवा सदन मार्ग को खोद दिया गया है। जिसके कारण राहगीरों और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। बताया जाता है कि इस सड़क का निर्माण कार्य कछुआ रूपी चाल से होने के कारण मानसून के पहले इस सड़क के निर्माण कार्य को पूरा होने के अटकलें लगाई जा रही हैं । जिसके कारण बरसात शुरू होने के पहले इस सड़क को जल्द से जल्द बनाने की मांग कांग्रेस ने की है।महत्वपूर्ण बात यह है कि सड़क की खुदाई के कारण यहां के दुकानदारों और फेरी का धंधा करने वाले और आस पास के निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि घाटकोपर ( प) का असल्फा गांव काफी घनी आबादी वाला इलाका है। वर्तमान समय में असल्फा गांव भाजी मार्केट से नारायण नगर एल. बी. एस. मार्ग तक इस सड़क को सिमेंटीकरण के लिए पुरी तरह से मनपा द्वारा खोद दिया गया है। स्थानीय समाजसेवी और मुंबई कांग्रेस के नेता चंद्रेश दुबे ने बताया कि पिछले आठ महीने से असल्फा भाजी मार्केट की यह सड़क खोद दी गई। जिसका सीमेंटीकरण किया जा रहा है। लेकिन सड़क का निर्माण कार्य कछुआ रूपी चाल से चलने के कारण मानसून के पहले क्या यह सड़क बन पाएगी? ऐसा सवाल चंद्रेश दुबे ने किया है ।
इस बारे में जब इस संवाददाता ने सड़क का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया तो देखने में आया कि असल्फा भाजी मार्केट से जावली बैंक तक एक ओर ही सड़क अभी तक बन पाई है। इसके अलावा नेताजी सुभाष स्कूल से नारायण तक सिर्फ आधी सड़क बनाए जाने से इस मार्ग पर सुबह से शाम तक ट्रैफिक जाम लगा रहता है। इसके अलावा काई बार वाहन पलटने की भी घटनाएं हुई हैं । चंद्रेश दुबे ने यह भी बताया कि इस सड़क के निर्माण को लेकर कोई पारदर्शिता नहीं दिखाई गई है।
इस सड़क का निर्माण कार्य कब से शुरू हुआ और कब पूरा होना है इस बारे में मनपा की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। चंद्रेश दुबे ने बताया कि यदि बरसात शुरू होने के पहले इस सड़क का निर्माण कार्य न पूरा हुआ यहां के लोगों की समस्या बढ़ जाएगी। जिसके कारण कांग्रेस नेता चंद्रेश दुबे ने नारी सेवा सदन मार्ग के निर्माण कार्य को मानसून के पूर्व पूरा किए जाने की मांग की है।