मुंबई। साईनाथ सेवा मंडल (रजि) चुनाभट्टी व वार्ड के 170 के नगरसेवक कप्तान (भाई) मलिक के प्रयास से चलते फिरते विद्युत बिल भरण केंद्र की शुरुआत की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाभट्टी की तमाम जनता की परेशानी को देखते यह संकल्पना श्री मलिक की है।उनके इस बिजली बिल केंद्र को स्थानीय जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैं।कप्तान मलिक के विशेष सहयोगी जितेंद्र जाधव ने बताया की यह बिल स्वीकार करने वाली गाडी महीने के दूसरे व चौथे रविवार को पुरे परिसर में घूमेगा जहां आम जनता पहुंच कर अपना बिल भर सकती है।उक्त गाडी में अडानी इलेक्ट्रिक के अधिकारी खुद उपस्थित रहकर बिल भरवाने का सहयोग करेंगे।श्री मलिक के इस जनहित प्रयास के लिए आम जनता उनका आभार मान रही है।
चुनाभट्टी में चलते फिरते बिजली बिल केंद्र का उद्घाटन

Leave a comment
Leave a comment