मुंबई। हर वर्षों की भांति इस बार भी कार्तिकी एकादशी के अवसर पर, चेंबूर के चरई हिंदू श्मशान में कालभैरव को शराब अर्पित की गई,। इस दौरान लोगों ने दीप जलाकर श्मशान के चारों ओर अपने पूर्वजों की पूजा की। बता दें कि वरिष्ठ समाजसेवी रमेश लोहाना के माध्यम से हर साल एकादशी के दिन
चेंबूर के चरई स्मशानभूमि में कालभैरव को शराब चढ़ाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।.इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने स्मशान के चारों ओर बड़ी संख्या में दीप जलाया। तत्पश्चात आने वाले सभी भक्तों के लिए लंगर का भी आयोजन किया गया।. इस संबंध में आयोजक रमेश लोहाना ने कहा कि मुंबई में चेंबूर का यह एकमात्र श्मशान घाट है, जहां कालभैरव को शराब परोसी जाती है और साथ ही श्रद्धालु श्मशान घाट की परिक्रमा करते हैं। कार्तिकी एकादशी के इस मौके पर भाजपा के पूर्व नगरसेवक महादेव शिवगन, जेब्रो फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष गडकरी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।