मुंबई। विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा हर्षोल्लास के साथ चेंबूर कैंप शीतला माता मंदिर में मनाया गया। सुबह से शाम तक बच्चे, बूढ़े महिला व पुरुष की भीड़ पूजा स्थल पर लगी रही। सरस्वती पूजा को लेकर बिहारी एकता मंच ने पांडाल को रंग बिरंगी लाइट से आकर्षक ढंग से सजाया था।
बिहारी एकता मंच के संस्थापक अध्यक्ष कौशल कुमार मिश्रा ने बताया कि 20 साल से चेंबूर में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है दर्शन करने के लिए लोग चेंबूर, अणुशक्ति नगर, कुर्ला, घाटकोपर, मानखुर्द, सायन और नवी मुंबई से आते हैं।
मां सरस्वती की कृपा सभी देशवासियों पर बरसे इसके लिए हमने मनोकामना की है।
वही डॉक्टर नीरज झा ने बताया कि बिहार मिथिला और दिल्ली से आए कलाकारों ने अपनी गायकी से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया और उपस्थित लोगों के चेहरे पर खुशी की आभा दिखाई दे रही है मां सरस्वती ज्ञान की देवी है। इनका आशीर्वाद सदैव लोगों को मिलता रहे यही हमारी मनोकामना है। इस अवसर पर सरस्वती पूजा में शामिल हुए चेंबूर के जाने माने समाजसेवक रमेश लोहना और अन्य मेहमानों का स्वागत कौशल कुमार मिश्र की ओर से किया गया।