मुंबई। चेंबूर स्थित स्वामी विवेकानंद कालेज प्रांगण के बाहर एक 19 वर्षीय छात्र की हत्या किए जाने का दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।इस मामले में अपराध शाखा यूनिट 6 की पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाभट्टी पुलिस की हद के स्वामी विवेकानंद कॉलेज में मुददसर शेख नामक 19 वर्षीय छात्र द्वितीय वर्ष में पढ़ाई करता था।
गुरूवार 2 फ़रवरी को शाम 6 जब वह कॉलेज से छूट कर कॉलेज प्रांगण के बाहर अपने कुछ दोस्तों के साथ खड़ा था।उसी दौरान दो लोग बाइक से आए और उस पर चाक़ू से गंभीर वार कर फरार हो गए थे।इस मामले में चुनाभट्टी पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।इसी बीच वरिष्ठों की सुचना पर अपराध शाखा यूनिट 6 व 7 की पुलिस भी अपने स्तर पर आरोपियों की तलाश में जुट गई।पुलिस सूत्र बताते हैं की किसी लड़की को लेकर मृतक मुददसर शेख (19) का विवाद चल रहा था जिसको लेकर हत्या की यह घटना घटी है।जिसकी पुष्ठी खबर लिखे जाने तक किसी अधिकारी ने नहीं की है।
इस मामले की जांच कर रही अपराध शाखा 6 की पुलिस ने सूत्रो से मिली जानकारी के आधार पर दो संसायित आरोपियों को धारावी इलाके से हिरासत में लिया है।जिनसे अधिक पूछतांछ करने पर उन दोनों ने अपना अपराध कबुल कर लिया है।पकड़े गए आरोपी 19 व 20 वर्ष के बताए जाते हैं।पुलिस अब पकड़े गए दोनों आरोपियों से हत्या के बारे में अधिक पूछतांछ कर रही है।