मुंबई। चेंबूर के मुकुंदनगर में जमाते नुरूल इस्लाम मस्जिद व हनुमान मंदिर प्रांगण में ईद व अक्षय तृतीया के अवसर पर सर्वधर्मिय कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र नगराले के सौजन्य से किया गया। समाजसेवक राजेन्द्र नगराले ने बताया की यह कार्यक्रम पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे,पूर्व नगरसेवक राजेंद्र माहुलकर,पूर्व नगरसेविका सीमा ताई माहुलकर के यमार्गदर्शन में काँग्रेस पार्टी के सौजन्य से किया गया।इस कार्यक्रम में आरसीएफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बाला साहेब धावटे पुलिस निरीक्षक विलास दातीर,खैरनार,मोजर आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।ईदे अलफित्र की नमाज के बाद मुस्लिम भाइयो को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत व सम्मान किया गया।उसके बाद यहां के हनुमान मंदिर में जाकर हिंदू भाइयो को अक्षय तृतीया की शुभेच्छा देने का काम श्री नगराले व उनके साथियो ने किया।इस अवसर पर शेख चाँद,मोहम्मद शेख,असलम,उस्मान,मेहबूब,शेलार मामा,कुमार गेजगे आदि मान्यवर उपस्थित थे।हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देने वाले इस कार्यक्रम में भरी संख्या में स्थानीय जनता भी शामिल हुई।
चेंबूर मुकुंद नगर में हिंदू मुस्लिम एकता कार्यक्रम, ईद,अक्षय तृतीया समारोह कार्यक्रम संपन्न

Leave a comment
Leave a comment