मुंबई। गोवंडी स्थित देवनार म्युनिसिपल कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला के घर 9 लाख 27 हजार की चोरी के मामले को पुलिस ने 12 घन्टे में सुलझा लिया है।इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके पास से 8 लाख 35 हजार रुपए बरामद कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त (परिमण्डल 6) हेमराज सिंह राजपूत ने बताया की आरोपी साहिल असलम खान (22) जो की गोवंडी का रहने वाला है।आरोपी पुरे प्लान के तहत अपनी वारदात को अंजाम देने के लिए पहले अपने शिकार की तलाश कर उसके ठिकाने की रेकी करता था और फिर अपनी वारदात को अंजाम देता था।इसी तरह उसने 23 मार्च को शिकायतकर्ता महिला के घर की पहले रेकी की और आसपास के घरों के दरवाजो की बाहर से कड़ी लगाकर घर में प्रवेश किया और घर में रखे 9 लाख 27 हजार रुपए के सोने के आभूषण नगद राशि चोरी कर फरार हो गया जिसकी शिकायत बुजुर्ग महिला ने देवनार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी।मामले की नजाकत को देखते हुए देवनार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश केवले व पुलिस निरीक्षक ( क्राइम) जहांगीर मुलानी के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक समाधान सुपे के नेतृत्व में यहां के पुलिस हवलदार जुवातकर व पुलिस कर्मी घुमाल,टिटकारे,कुमार, मोहिते की टीम का गठन किया गया।इस टीम ने अपनी जाँच शुरू की और तकनीकी व मनुष्य कौशल बल के जरिए गोवंडी से इस वारदात को अंजाम देने वाले साहिल खान नामक आरोपी को गिरफ्तार किया।पुलिस ने अभी तक आरोपी के पास से 8 लाख 35 हजार तक की राशि व आभूषण बरामद की है।
बुजुर्ग महिला के घर हुई 9.27 लाख की चोरी, पुलिस ने 12 घन्टे में आरोपी किया गिरफ्तार

Leave a comment
Leave a comment