मुंबई। बांद्रा के जाफर बाबा कॉ.हा.सोसायटी सी.टी.एस क्रमांक बी-911 के झोपडा धारक बिल्डर व सोसायटी के मुख्य लोगो से काफी परेशान हैं।जिसको लेकर यहां के झोपडा धारको ने उच्च स्तर पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। झोपड़ा धारको ने अपनी इस कानूनी लड़ाई के लिए मुंबई के जाने माने वकील प्रितेश बुरड़ और वकील शाहिद शेख को नियुक्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांद्रा के जाफर बाबा कॉहा.सोसायटी,सी.टी.एस क्रमांक बी-911 जो की म्हाडा के अंतर्गत आता है उसके झोपड़ा धारको को जून 2021 में विकासक “हबटाउन लिमिटेड व ठाकुर कन्स्ट्रक्शन” की तरफसे एक पत्र प्राप्त हुआ,उसमे विकासक ने कहा था की 70 प्रतिशत झोपडा धारक एसआरए योजना के लिए सहमत हैं।जब की ऐसा कुछ था ही नहीं।
आरटीआई से मांगी गई किसी भी जानकारी में सक्षम अधिकारियो ने कोई उचित जवाब अथवा प्रमाण पत्र नहीं दिए जिससे माना जाए की सी.टी.एस क्रमांक B-911 के 70 प्रतिशत झोपड़ा धारक एसआरए के लिए तैयार हैं।जो भी काम विकासक ने शुरू किए हैं अथवा अब कर रहा है किसी का कोई प्रमाण पत्र नहीं होने की जानकारी मिली हुई है।जिससे कहा जा रहा है की सब कुछ धन बल के माध्यम से जमीन घोटाला किया जा रहा है।बताया जाता है की 9 मई 2023 को एसआरए द्वारा एक आदेश पारित किया गया है की झोपड़ा धारको को अपने झोपड़े खाली करके विकासक को सोपने होंगे।जिसमे कुछ मृतक झोपडा धारको का नाम भी शामिल है।जिसको लेकर कई समाजसेवकों व आरटीआई एक्टिविस्ट ने इसकी उच्च स्तर पर शिकायत कर इसकी जांच व कार्यवाई की मांग की है।अब देखना यह होगा की क्या इस मामले में शामिल बिल्डर और सोसायटी के प्रमुख लोगो व अन्य पर कार्यवाई होगी ?