मुंबई। वर्सोवा 4 बंगले में ब्रह्मा कुमारी केंद्र द्वारा बेहद भक्तिमय माहौल में महाशिवरात्रि मनाई गई। महाशिवरात्रि के अवसर पर अंधेरी वेस्ट के 4 बंगला में पिंपलेश्वर शिव मंदिर में वर्सोवा
ब्रह्माकुमारी केंद्र की ओर से 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें ध्यान केंद्र, धार्मिक पुस्तकें और सभी शामिल थे। ब्रह्मा कुमारीज़ वर्सोवा की और से आयोजित महाशिवरात्री महोत्सव कामयाब बणाने के लिये ब्रह्मा कुमारी अल्पाबहन, ब्रह्मा कुमारी क्रीनाबहन, बेला बहन, राधा बहन, राजू भाई, राम भाई के साथ ओर भी बहुत सेवाधारी भाई बहनों ने सहयोग दिया।
चार बंगला, पिम्पलेश्वर मंदिर मे आयोजित महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उपस्थित सभी भक्तों को १२ ज्योतिर्लिंग दर्शन करवाने का कार्य ब्रह्मा कुमारीज़ सेवाधारी भाई बहनों ने किया |