मुंबई। ट्रांबे पुलिस की हद में करीब 7 माह पहले चोरी हुए एक मोबाइल की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस को चोरो का एक गिरोह हाथ लग गया है।जिसमे गिरफ्तार तीन चोरो के पास से पुलिस ने 6 लाख 83 हजार 200 रुपए के मोबाइल फोन व बाइक हस्तगत किया है। गौरतलब है की 17 जून 2022 के दिन मिराज मुन्ना मोहम्मद राहील (22) का एक मोबाइल चोरी हो गया था।उस समय ट्रांबे पुलिस ने यह मामला अपराध क्रमांक 334/2022 भादवी 380 के तहत दर्ज किया था।मानखुर्द भीमनगर रहिवासी संघ निवासी मिराज के चोरी हुए उक्त मोबाइल की तलाश उसी समय से यहां के पुलिस सब इंस्पेक्टर शरद नानेकर व उनकी टीम में शामिल खुटाले,धुमाल,लेंभे,कासार व देशमुख की टीम कर रही थी।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र रणशेवरे के मार्गदर्शन व पुलिस निरीक्षक फरीद खान व पुलिस निरीक्षक चव्हाण की देखरेख श्री नानेकर की टीम को सूत्रो से जानकारी मिली की उक्त मोबाइल की चोरी एक नामचीन चोर व उसके साथियो ने की है।उसके बाद पुलिस की इस टीम ने मुख्य आरोपी सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमे एक नाबालिग का भी समावेश बताया जाता है।पुलिस की जांच पड़ताल में मालुम पड़ा की उक्त तीनो आरोपी पेशेवर हैं और उनके खिलाफ अलग अलग पुलिस थानो में दर्जनों चोरी के मामले पहले से दर्ज है।श्री नानेकर व उनकी टीम ने पकड़े गए आरोपियों से 6 लाख 83 हजार 200 रुपए के मोबाइल व बाइक बरामद किया है।इन चोरो के पकड़े जाने से पुलिस ने कई मामलो के सुलझाने का दावा किया है।अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनायक देशमुख, पुलिस उपायुक्त हेमराजसिंह राजपूत व सहायक पुलिस आयुक्त सुहास हेमाडे ने पुलिस की उक्त टीम की जमकर सराहना की है।
बाइक व मोबाइल चोरी के गिरोह का भंडाफोड़, मोबाइल चोर निकले बाइक चोर

Leave a comment
Leave a comment