ठाणे. ठाणे जिले के भिवंडी शहर में बीते दिन ढही दो मंजिला इमारत के मलबे से रविवार को तीन और लोगों के शव बरामद किए गए। हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। ठाणे महानगरपालिका (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि अब भी 13 लोगों के फंसे होने की आशंका है। वलपाड़ा स्थित वर्धमान कंपाउंड में शनिवार दोपहर करीब पौने दो बजे इमारत के ढहने से 12 लोग घायल हो गए हैं।
एनडीआरएफ-एसडीआरएफ ने संभाला मोर्चा
सावंत ने बताया कि इमारत के भूतल और पहली मंजिल पर गोदाम थे। ऊपरी मंजिल पर चार परिवार रहते थे। साथ ही कई मजदूर इमारत के भूतल पर काम करते थे। जब ढांचा गिरा तो कुछ मजदूर भूतल पर मौजूद थे। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम एवं दमकलकर्मियों समेत विभिन्न एजेंसी के कर्मी बचाव अभियान में जुटे हैं।
शव की शिनाख्त नहीं हो सकी
सावंत ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने मलबे से तीन शव बरामद किए। उनकी जिसकी उम्र 35 साल से 40 साल के बीच बताई जा रही है। हालांकि, शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री शिंदे देर शाम घटनास्थल पर पहुंचे थे
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी देर शाम घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया था। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने हादसे पर दुख जहता था। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की थी। घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं। सीएम शिंदे ने कहा था कि पुनर्विकास को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा। मैंने कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे उन जर्जर भवनों का सर्वेक्षण करें, जो मानसून के मौसम में कभी भी गिर सकते हैं।