भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर तिलक भवन में ध्वजारोहण
मुंबई। केंद्र के सत्ताधारियों ने देश में नफरत फैलाकर सामाजिक ध्रुवीकरण किया है और वे उस पर अपनी राजनीतिक रोटी शेंक रहे हैं। नफरत के इस माहौल ने देश को भारी नुकसान पहुंचाया है। भाजपा ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए नफरत के जरिए लोगों को बांटने का काम किया। उसके विरोध में नफरत छोड़ो भारत जोड़ों का नारा देते हुए राहुल जी गांधी ने भारत जोड़ों के माध्यम से देश को एक बार फिर प्यार से जोड़ा है। उपरोक्त बातें महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्याध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीम खान कही है।
ज्ञात हो कि राहुलजी गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी के कारण देश में पैदा हुई आर्थिक विषमता, सामाजिक ध्रुवीकरण, केंद्रीय संस्थानों के दुरुपयोग के मुद्दों पर राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से 4000 किलोमीटर की यात्रा कर कश्मीर के श्रीनगर पहुंची। यात्रा का समापन आज श्रीनगर में ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस यात्रा के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय तिलक भवन में नसीम खान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उसी तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर अभिवादन किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रमोद मोरे, मुनाफ हकीम, प्रवक्ता निजामुद्दीन राईन, भरत सिंह, नासिर हुसैन, रानी अग्रवाल प्रदेश सचिव राजाराम देशमुख, विनय राणे सहित अनेक कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।