मुंबई। भांडुप पुलिस संघ व मोहल्ला कमिटी मुव्हमेंन्ट ट्रस्ट के सौजन्य से भव्य क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया।
जिसमे 91 पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। भांडुप पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन उन्हवाने ने बताया की हम हमारे उच्च अधिकारियो की संकल्पना से इस भव्य दिव्य क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया।जिसमे मुंबई के कुल 91 पुलिस स्टेशनों के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हिस्सा लिए।इस क्रिकेट स्पर्धा के अंतिम दौर में भांडुप पुलिस संघ की टीम ने वरली पुलिस स्टेशन के खिलाफ अपनी जीत दर्ज करते हुए सिल्वर जुबली क्रिकेट ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है।इसके अलावा भांडुप पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारी शिवाजी जगताप ने बेस्ट बॉलर व प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का किताब हासिल किया है।इस क्रिकेट स्पर्धा के आयोजन के लिए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितीन उन्हवणे,पुलिस निरीक्षक (जनसंपर्क) अनिल जायकर ने अहम भूमिका अदा की है।इस क्रिकेट स्पर्धा के समापन के समय पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर,पुलिस सह आयुक्त (का व सु) सत्य नारायण चौधरी,भारतीय क्रिकेट टीम के अजिंक्य रहाणे,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनायक देशमुख,जोन 7 के पुलिस उपायुक्त पुरुषोत्तम कराड,मुलुंड विभाग सहायक पुलिस आयुक्त दत्तात्रय शिंदे सहित अन्य मान्यवर अधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम में शामिल सभी अधिकारियो ने इस क्रिकेट स्पर्धा में विजयी हुई भांडुप पुलिस टीम का अभिनन्दन किया है।कार्यक्रम में शामिल सभी वरिष्ठ जनो का स्वागत व सत्कार श्री उन्हवाने ने किया है।
भांडुप पुलिस की टीम ने जीता क्रिकेट स्पर्धा

Leave a comment
Leave a comment