रवि निषाद/मुंबई। चोरी करने वाला चोर कितना भी सातिर क्यों ना हो एक वह पुलिस के जाल में फंसता जरूर है।जैसा की भांडुप में चोरी करने वाले 3 चोर मात्र चोरी करते समय जिस वाहन का उपयोग किए उसके नंबर के चलते चोरी के 15 दिन बाद पुलिस के जाल में फंस गए है। प्राप्त जानकारी केन अनुसार 2 नवंबर को भांडुप पुलिस की हद के एक कपड़े की दूकान का शटर तोड़ कर नगदी व कपड़े सहित लाखो की चोरी की गई थी।इस मामले में वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक नितिन उन्हवने के निर्देश पर पुलिस ने यह मामला अपराध क्रमांक 636/2022 भादवी 454,457,380 के तहत दर्ज किया था।पुलिस ने इस मामले में घटना स्थल के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर एक संसयित रिक्शे का नंबर प्राप्त किया।जिसके सहारे पुलिस ने चेंबूर निवासी रिक्शे के ड्राइवर को हिरासत में लिया।उसकी निशान देही पर पुलिस ने चोरी की इस घटना के तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।इस मामले में गिरफ्तार एक आरोपी ऐसा है जिसके खिलाफ अलग अलग पुलिस थानो में 13 तो दूसरे के खिलाफ 3 मामले पहले से दर्ज हैं।सहायक पुलिस आयुक्त कपिले मैडम,वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक नितिन उन्हवने व अपराध निरिक्षक धनंजय शिंदे के मार्गदर्शन में इस मामले की अधिक जांच अब उपपुलिस निरीक्षक अभिजीत टेकवडे व उनकी टीम कर रही है।
भांडुप में कपड़े की दूकान से नगदी व कपड़े की चोरी, चेंबूर से 3 आरोपी हुए गिरफ्तार

Leave a comment
Leave a comment