मुंबई। समाजसेवा शाखा की पुलिस ने एक गुप्त सुचना पर काम करते हुए भांडुप के एक मटका जुगार के अडडे पर छापामारी की है।जिसमे 18 जुआरी गिरफ्तार हुए है और पुलिस ने करीब एक लाख रुपए हस्तगत किये है। एसएस ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रकांत जाधव ने बताया की हमारी पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की भांडुप पुलिस की हद अशोक केदारे चौक के एक मकान से मटका जुआ का संचालन होता है।इस खबर को पक्की कर समाजसेवा शाखा की पुलिस की टीम ने उक्त स्थल पर छापामारी की है।जहां मटका संचालक सहित कुल 18 जुआरी पकड़े गए हैं।मौके से पुलिस ने 80480 रुपए नगद हस्तगत की है।इस मामले में पुलिस ने जांच कर के बाद भांडुप पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 116/23 गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज की है।श्री जाधव ने बताया की इस छापामारी में महिला पुलिस निरीक्षक अनीता कदम,एपीआई कनवड़े, पीएसआई कनहरकर व उनकी टीम में शामिल पुलिस कर्मचारी शामिल थे।श्री जाधव ने यह भी बताया की यह छापामारी शाम 7 बजे के करीब की गई है।अब इस मामले की अधिक जांच भांडुप पुलिस करेगी।
भांडुप के मटका जुगार पर पुलिस ने की छापामारी, 18 जुआरी गिरफ्तार लाखो का नगदी बरामद

Leave a comment
Leave a comment