मुंबई। मुंबई समाजसेवा शाखा की पुलिस ने 31 जनवरी को देर रात भांडुप के पदमा बियर बार छापामारी की है।इस छापामारी में पकड़ी गई 15 बार बालाओं को पुलिस ने मुक्त कराया है। एस एस ब्रांच के सहायक पुलिस आययक्त चंद्रकांत जाधव ने बताया की हमारी पुलिस को एक वीडियो क्लीप मिली थी।जिसकी सच्चाई को जांच पड़ताल कर पुलिस ने भांडुप सोनापुर रोड के पदमा बियर बार पार मंगलवार 31 जनवरी को छापा मारी की है।इस छापामारी में पुलिस ने 35530 रुपया नगद,10000 रुपए का एक मॉनिटर,10000 रुपए का सीपीयू,500 रुपए का की बोर्ड,500 रुपए का माउस, 15000 रुपए का एक एम्प्लीफायर,3000 रुपए का एक स्पीकर मतलब कुल 74530 रुपए का सामान पुलिस ने हस्तगत किया है।इस छापामारी में पुलिस ने 15 बार गर्ल को मुक्त कराते हुए कुल 22 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है।इस छापामारी की टीम में असिस्टेंड पुलिस निरीक्षक कनावडे व पीएसआई कनहरकर व उनकी टीम शामिल थी।यह कार्यवाई सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रकांत जाधव की देखरेख में हुई है।
भांडुप के बियर बार पर एसएस ब्रांच की छापामारी, 15 बार गर्ल हुई मुक्त

Leave a comment
Leave a comment