मुंबई। नई मुंबई स्थित नेरुल पुलिस की हद में हुए एक बिल्डर की हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने अलग अलग ठिकानों से गिरफ्तार की है। गौरतलब है की 14 मार्च को नेरुल स्थित सेक्टर 6 में सावजी भाई 56 नामक एक बिल्डर की दिन दहाड़े बाइक सवार युवको ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 126/2023 भादवी 302 सह कलम 3,5,25,27 व मपोका 37 (1),135 के तहत मामला दर्ज किया था।पुलिस उपायुक्त परिमंडल 1 के निर्देश पर नेरुल पुलिस ने तीन टीम का गठन किया था।
जो की इस हत्याकांड के घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसके आधार पर पुलिस को एक बाइक का नंबर प्राप्त हुआ।इसके अलावा पुलिस ने सीडीआर लोकेशन व बाइक के नंबर के आधार पर एक सनसयित को राजकोट से महक जयरामभाई नारिया (28) को पुलिस ने गिरफ्तार किया।जिसकी निशानदेही पर नेरुल पुलिस के सक्षम अधिकारियो ने कौशल कुमार विजेंदर यादव (18),गौरवकुमार विकास यादव (24) सोनूकुमार विजेंदर यादव (23) को बिहार से गिरफ्तार किया है।उक्त तीनो आरोपियों का ट्रांजिट रिमांड लेकर मुंबई लाया है।यह पूरी कार्यवाई पुलिस आयुक्त मिलींद भारंबे,पुलिस सह आयुक्त संजय मोहिते,विवेक पानसरे,पुलिड उपायुक्त गजानन राठोड की देखरेख में नेरुल पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र दौंडकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक महेश पाटील,सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन ढगे,सत्यवान बिले व उनकी टीम ने की है।