मुंबई। मुंबई पुलिस के समाजसेवा शाखा पुलिस ने वडाला टी टी पुलिस की हद के एक डांस बार पर छापामारी की है।इस छापामारी में पुलिस ने 31 लोगो के खिलाफ कार्यवाई करते हुए 13 बार गर्ल को मुक्त कराया है। गौरतलब है की वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस की हद के जयकर वाड़ी के पंचवटी बियर बार है।जहां देर रात तक अश्लीलता को परोसने का काम होता था।पुलिस को यह भी सुचना मिली थी की यह बार रात में पिकअप पॉइंट बन जाता है।जिसका क्लिपिंग किसी ने एसएस ब्रांच की पुलिस को उपलब्ध कराया।जिसके आधार पर पुलिस ने छापामारी की तो सच्चाई सामने आ गई।एस.एस.ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रकांत जाधव ने बताया की हमारी पुलिस ने क्लिपिंग के आधार पर जब पंचवटी बियर बार पर छापामारी की तो मौके से 92770 रुपए 1 लैपटाप,1 स्पीकर,एक मेमरी कार्ड,एम्प्लीफायर मतलब कुल 1 लाख 27 हजार 770 रुपए का मुददे माल हस्तगत किया है।इस छापेमारी में कुल 31 लोगो के खिलाफ पुलिस विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर 13 बार बालाओ को मुक्त कराया है।पुलिस की इस छापेमारी की टीम में महिला पुलिस निरीक्षक अनीता कदम,सहायक पुलिस निरीक्षक कनवडे,पुलिस सब इंस्पेक्टर कनहरकर व उनकी टीम के लोग शामिल थे।श्री जाधव ने यह भी बताया की हमारी पुलिस ने स्पेशल एलएसी के तहत मामला दर्ज कर डब्लू टी टी पुलिस को यह मामला हैण्ड ओवर किया है।
डांस बार की क्लीप एसएस ब्रांच की कार्यवाई, 31 के खिलाफ कार्यवाई 13 बार गर्ल मुक्त

Leave a comment
Leave a comment