मुंबई। कुर्ला पुलिस की हद के एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखो रुपए के आभूषण की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला है। गौरतलब है की गत दिनों कुर्ला पश्चिम स्थित तकियावार्ड मासुमाबाई चाल में आजाद अहमद शेख नामक युवक के बंद घर का ताला तोड़कर किसी ने घर में रखे आभूषणों की चोरी की थी।यहां के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र होवाले के निर्देश पर पुलिस ने यह मामला अपराध क्रमांक 53/2023 भादवी 454,457, 380 के तहत दर्ज की थी।

श्री होवाले ने बताया की हमारी पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो कोई सुराग हाथ नहीं लगा।पुलिस सूत्र बताते हैं की यहां के सहायक पुलिस निरीक्षक नंदुलाल पाटिल व उनकी टीम में शामिल पुलिस कर्मचारी एवं महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर शैला बी पठान के साथ साथ तांत्रिक जांच की टीम ने अपने खबरियो को एक्टिव करके इस मामले के आरोपी असरफ अकबर बेग उर्फ़ मेढा (30) को धारावी इलाके से गिरफ्तार किया है।श्री होवाले ने बताया की पकड़े गए आरोपी ने अपना गुनाह कबुल किया है।सहायक पुलिस निरीक्षक नंदुलाल पाटिल पुलिस कर्मचारी लांडगे,
वाघ,
मानकरे,
साबले,
इंगले,
वावरे व लहामागे की टीम अब आरोपी से चोरी किए गए आभूषण की रिकवरी के लिए अधिक जांच पड़ताल शुरू की है।