मुंबई। साकीनाका पुलिस ने एटीएम सेंटर में हाथ सफाई कर लोगो के एटीएम कार्ड से पैसे निकालने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार की है।पकड़े गए आरोपी का नाम शाहिल सलीम शेख 24 वर्ष बताया जाता है। गौरतलब है की साकीनाका के जरीमरी में रहने वाली शिरीन अयूब शेख (21) नामक महिला 28 अक्टूबर को जरीमरी के एचडीएफसी बैंक के एटीएम सेंटर में शाम करीब 7.30 बजे पैसा विड्रॉल करने गई थी।उक्त समय एटीएम सेंटर में कोई दुसरा युवक भी घुस गया था।जिसने हाथ सफाई कर उसका एटीएम कार्ड बदली कर लिया था।जिसकी शिकायत शिरीन ने अपराध क्रमांक 2188/2022 भादवी 420,406 के तहत दर्ज कराई थी।वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक बलवंत देशमुख के निर्देश पर मामले की जांच में जुटी पुलिस की टीम ने एटीएम सेंटर व आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपी की पहचान के बाद उसे विद्याविहार इलाके से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उसके पास से कुल 44 एटीएम कार्ड,दो मोबाइल,एक बाइक और नगदी रिकवर किया है।पकड़े गए आरोपी शाहिल शेख के खिलाफ भायखला,डीएन नगर व अँधेरी में भी इस तरह के मामले दर्ज है।मामले की अधिक जांच सहायक पुलिस निरिक्षक अर्जुन कुदले व उनकी टीम में शामिल पुलिस कर्मचारी खैरमोडे, भुवड व जाधव की टीम कर रही है।
एटीएम में हाथ सफाई कर ठगी करने वाला गिरफ्तार, चार दर्जन के करीब एटीएम कार्ड बरामद

Leave a comment
Leave a comment