मुंबई। झोपड़पट्टी बाहुल्य बस्तियों में गरीब विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही आंगनवाड़ी और बालवाड़ी को सरकार की ओर से दिए जाने वाले 750रुपए भाड़े की राशि को बढ़ाकर 3000रुपए करने की मांग पूर्व नगरसेविका आशा ताई सुभाष मराठे ने महिला व बालकल्याण मंत्री तथा उपनगर के पालकमंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा से की है।
महिला व बाल कल्याण मंत्री को दिए गए ज्ञापन में पूर्व नगरसेविका आशा ताई सुभाष मराठे ने बताया कि झोपड़पट्टी बाहुल्य इलाकों में पूर्व प्राथमिक शिक्षण से वंचित गरीब विद्यार्थियों के लिए चलाई जाने वाली आंगनवाड़ी और बालवाड़ी को अब तक 750रुपए ही भाड़ा दिया जाता है। जो कि महंगाई के हिसाब से काफी कम है। जिसके कारण आंगनवाड़ी और बालवाड़ी का भाड़ा बढ़ाकर 3000रुपए किए जाने की मांग की गई। इसके अलावा आंगनवाड़ी की अन्य समस्याओं बारे में भी मंत्री महोदय को अवगत कराया गया।
इस दौरान शिंदे व माननीय फडणवीस सरकार मुंबई में आंगनवाड़ी और बालवाड़ी को सभी सुविधाओं से सुसज्ज 1000कंटेनर ( पोटा केबिन) बिठाकर इस समस्या को दूर करेगी और गरीब विद्यार्थियों को शिक्षा दिलाने का कार्य करेगी ऐसा आश्वाशन मंत्री द्वारा शिष्टमंडल को दिया गया। इस शिष्टमंडल में भाजपा दक्षिण मध्य मुंबई के जिला अध्यक्ष राजेश शिरवाडकर जिला महामंत्री नीरज उभारे पूर्व नगरसेविका और भाजपा महिला की जिला अध्यक्ष आशा ताई सुभाष मराठे, ज्योति हरुगने, अनिता वटकर, सुभाष मराठे निमगांवकर लोकसभा प्रवास मीडिया प्रमुख दक्षिण मध्य मुंबई जिला शामिल थे।