घर से बेघर करने सहित पगार कटौती करने का किया कर्मचारियों के परिवारो ने भारी विरोध
मुंबई। केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की शिंदे सरकार के विरोध में मुंबई सांताक्रूज़ वाकोला स्थित एयर इंडिया कॉलोनी में आज दोपहर से बड़ी संख्या के कर्मचारियों का परिवार केंद्र की नरेंद्र मोदी व राज्य की एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस सरकार की गलत नीतियों के विरोध में सड़कों पर उतरकर किया त्रिव आंदोलन करने के लिए। गौरतलब हो की कोरोना लॉक डाउन के बाद से एयरइंडिया कर्मियों की चार कॉलोनीयों में तक़रीबन 2800 परिवार के सदस्य है। जिनमें से हर एक कॉलोनीयों में 700 कार्मियों के परिवार के सदस्य रहा रहें है। उल्लेखनीय तौर पर पगार में कटौती शुरू करने के बाद भी मन नहीं भरा तो सरकार कर्मियों के परिवारो को घर से बेघर करने पर उतर आई। एक महिला परिवार की सदस्य्ता ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार अडानी को एयारपोर्ट बेचने के बाद अब एयर इंडिया रिहायसी कॉलोनीयो में गिद्ध दृष्टि लगाकर बैठे है। उसका मुख्य कारण यह है की मुंबई की दिन बा दिन बढ़ती जामीन की कीमतें पूंजीपतियों, उद्योगपतियों की नजर में आचुकी उसको भी अपने आर्थिक व्यवसाये को बढ़ाने के लिए उपयोग में लेना चाहते है।