मुंबई। अपराधिक मामले को निपटाने के लिए प्रसिद्ध वकील गणेश अय्यर का कल दुःखद निधन हो गया है।उनकी अंतिम यात्रा कल जब हिरानंदनी के इडेन 2 से निकल दादर शिवाजी पार्क पहुंची तो उनके अंतिम दर्शन के लिए चाहने वालो की भीड़ उमड़ पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब तीन दशक से नामचीन वकील के रूप में जाने पहचाने जाने वाले गणेश अय्यर की हृदय गति रुक जाने उनका दुःखद निधन हो गया है।शनिवार को उनके निवास स्थान पवई के हिरानंदनी इडेन 2 पर उनके चाहने वालो की भीड़ उमड़ पड़ी थी।दादर स्थित शिवाजी पार्क में उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारो लोग पहुंच गए थे।उनके एक सहयोगी ने बताया स्व.गणेश अय्यर के अंतिम दर्शन के लिए सौ से अधिक वकील व कई जाने माने पुलिस के अधिकारी भी आए हुए थे।उनके दुःखद निधन पर वरिष्ठ अधिवक्ता नितिन सातपुते,बालासाहेब चौरे,अनस वकील,कृष्णा,प्रदीप सावंत,राजश्री,फिरोजा शेख,उनके सहयोगी नईम खान,रामसकल जैसवार,ए आर खान, व्यवसाई अनवर शेख सहित अनेक मान्यवरों ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए स्व.अय्यर को अपनी अपनी श्रधांजली अर्पित की है।
अधिवक्ता गणेश अय्यर की अंतिम यात्रा में हजारों की भीड़

Leave a comment
Leave a comment