मुंबई। ट्रांबे चिता कैंप पुलिस ने एक 9 वर्षीय बच्ची का विनयभंग करने वाले आरोपी को घटना के 12 दिन बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया आरोपी एक 32 वर्षीय रिक्शा चालक बताया जाता है। ट्रांबे पुलिस ने 25 अप्रैल को पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर अपराध क्रमांक 218/2023 भादवी 354,354 (ए) सह कलम 8,12 पोक्सो के मामला दर्ज किया था।जबकि यह घटना 12 अप्रैल को रात करीब 10.30 बजे घटी थी।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र रणशेवरे के निर्देश पर यह मामला डिटेक्शन आफिसर शरद नानेकर व उनकी टीम को सौंपा गया था।सूत्रो के अनुसार शरद नानेकर ने घटना स्थल के आसपास के घटना वाले दिन के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।जिसमे एक संसयित युवक दिखाई दिया।उसके बाद उक्त फ़ोटो के आधार पर अपने खबरियो की सुचना पर एक रिक्शा वाले का चेहरा उस फ़ोटो से मैच हुआ।पुलिस ने साजिदअली हैदर अली शेख (32) नामक उक्त युवक को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछतांछ की तो युवक ने अपना गुनाह कबुल कर लिया।पुलिस उपायुक्त हेमराजसिंह राजपूत सहायक पुलिस आयुक्त व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र रणशेवरे के मार्गदर्शन में पुलिस सब इंस्पेक्टर शरद नानेकर व उनकी टीम में शामिल धुमाल,कासार, देशमुख व खुटाले इन आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला है।
9 वर्षीय बच्ची का विनयभंग का आरोपी गिरफ्तार

Leave a comment
Leave a comment