मुंबई।घाटकोपर पुलिस की हद से 60 तोले सोने के आभूषण की चोरी कर फरार हुए दो रिक्शा ड्राइवरों को पुलिस बिहार से गिरफ्तार कर मुंबई लाई है। गौरतलब है की गत दिनों एक आभूषण विक्रेता ने मुंबई एयरपोर्ट से रिक्शा पकड़कर घाटकोपर उतरा था।जिस रिक्शे से वह आया था उसके ड्राइवर का दुसरा साथी रिक्शा ड्राइवर घाटकोपर स्टेशन पर उसे मिला और दोनों ने प्लान कर उक्त यात्री का बैग लेकर फरार हो गए थे।जिसकी शिकायत आभूषण विक्रेता ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी।शिकायत के अनुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय डहाके के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू किया तो पुलिस को मालुम पड़ा की आरोपी बिहार स्थित अपने मूल गांव भाग गए है।पुलिस की टीम ने आरोपियों का ठौर ठिकाना निकाला और तांत्रिक जांच पड़ताल कर आरोपियों तक पहुंच गई।जहां स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी नंद किशोर किशन यादव (22) व श्रवणकुमार नकुल शहा (31) को पकड़ लिया है।पुलिस ने आरोपियों का ट्रांजिट रिमांड लेकर मुंबई आई है।पुलिस सूत्र बताते हैं की आरोपियों ने कुल 30 लाख से अधिक के आभूषण की चोरी की थी।पुलिस के अनुसार यह कार्यवाई अपराध निरीक्षक ज्ञानेश्वर कहरमोटे व उनकी टीम के पुलिस कर्मी कोयन्डे,
देवराडे,
कर्क,
नागरे,
भोकरे,
गवहाने की टीम ने की है।
60 तोले सोने के आभूषण चोरी करने वाले दो रिक्शा ड्राइवर बिहार से गिफ्तार

Leave a comment
Leave a comment