मुंबई। मुंबई पुलिस आयुक्त के अधीन के 6 अलग अलग ठिकानों पर एएनसी की टीमो ने छापामारी कर 1 करोड़ 64 लाख रुपए ड्रग्स बरामद किए हैं।जिसमे कुल 7 ड्रग्स तस्करो को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अपराध शाखा के सह पुलिस आयुक्त लखवी गौतम के एक सहयोगी अधिकारी ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया की 15 अप्रैल 2023 से 22 अप्रैल 2023 के बीच हमारी पुलिस ने मुंबई के महावीर नगर कांदिवली,ओबेराय मॉल गोरेगांव,जेल रोड डोंगरी,माहिम पश्चिम,न्यू तिलक नगर चेंबूर व कांदिवली चारकोप में एएनसी की टीमो ने छापामारी की है।इन छापामारियो में कुल 70 लाख 80 हजार के 354 ग्राम एमडी,27 लाख 72 हजार के 92 ग्राम हेराइन,28 लाख के हाइड्रो पोनिक गांजा व 36 लाख 90 हजार रुपए के 1 किलो 230 ग्राम चरस बरामद हुए है।मतलब कुल 1 करोड़ 64 लाख रुपए के नशीले पदार्थ बरामद हुए है।इन सभी कार्यवाइयों में पुलिस ने 7 ड्रग्स पैडलर को पुलिस ने हिरासत में लिया है।जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की अलग अलग धाराओ के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।उपरोक्त कार्यवाई कांदिवली,वरली,घाटकोपर व बांद्रा एएनसी के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरिक्षको की देखरेख में की गई है।
एक सप्ताह में 6 जगहों पर हुई छापामारी, 1 करोड़ 64 लाख के ड्रग्स हुए बरामद

Leave a comment
Leave a comment