मुंबई। तिलक नगर पुलिस की हद में एक घर में केयर टेकर के लिए काम पर आई एक महिला ने करीब 5 लाख के आभूषण की चोरी कर फरार हो गई थी।जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने धारावी से गिरफ्तार की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलकनगर पुलिस की हद में रहने वाले एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया था की उनके आत्या की उम्र 83 वर्ष जिसकी देखरेख करने के लिए उन्होंने 20 जनवरी 30 जनवरी मतलब 10 दिन के लिए एक केयर टेकर महिला को रखा था।उक्त केयर टेकर महिला ने करीब 5 लाख का आभूषण चोरी कर फरार हो गई है।तिलक नगर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील काले के निर्देश पर ड्यूटी आफिसर पल्लवी शिसोदे ने 30 जनवरी के दिन मामला दर्ज कर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील के निर्देश पर यह मामला डिटेक्शन अधिकारी को सौंपा दिया था।इस मामले की अधिक जांच कर यहां के डिटेक्शन अधिकारी राहुल वाघमारे व महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर पल्लवी शिसोदे व उनकी टीम ने इस मामले की जांच कर घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और फरार महिला के सगे संबंधियो से डिटेल निकाल कर काफी सराहनीय पूर्वक जांच कर उक्त महिला को धरावी इलाके से हिरासत में लिया है।पुलिस सूत्र बताते हैं की हिरासत में ली गई महिला के पास से पुलिस ने करीब डेढ़ लाख के आभूषण को हस्तगत किया है।बाकी के आभूषणों की बरामदगी के लिए जांच अधिकारी राहुल वाघमारे व यहां की दक्ष महिला पुलिस अधिकारी पल्लवी शिसोदे,श्रद्धा पारधे व उनकी टीम अधिक जांच पड़ताल कर रही है।
पांच लाख का सोना लेकर फरार कामवाली बाई हुई गिरफ्तार

Leave a comment
Leave a comment