मुंबई। कुर्ला पश्चिम मैच फेक्ट्री के रामा जीवा चाल के एक मकान में करीब दो लाख के आभूषण व नगदी की चोरी करने वाले 3 सेंधमारो को पुलिस ने गिरफ्तार की है।पकड़े गए आरोपी पेशेवर बताए जाते हैं। गौरतलब है की गत दिनों कुर्ला पश्चिम रामा जीवा चाल के एक मकान में करीब दो लाख के आभूषण व नगदी की चोरी हुई थी।घर का ताला तोड़कर यह चोरी की घटना की गई थी।यह मामला पुलिस ने अपराध क्रमांक 45/2023 भादवी 380 व 34 के तहत मामला दर्ज किया था।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र होवाले के निर्देश पर इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सहायक पुलिस निरीक्षक व्हटकर व उनकी टीम को सौंपी गई थी।उक्त टीम के साथ महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर शैला बी पठान भी अपने स्तर पर इस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी।सहायक पुलिस निरीक्षक व्हटकर व उनकी टीम ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अपने खबरियो को एक्टिव कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
खबरियो की जानकारी पर श्री व्हटकर व उनकी टीम ने एक एक करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र होवाले ने बताया की पकड़े गए आरोपियों से पूछतांछ में वे अपना अपराध कबुल किए है।उन्होंने यह भी बताया की सभी आरोपी पेशेवर है।सबके खिलाफ पहले से अलग अलग पुलिस थानो में चोरी के मामले दर्ज हैं।पकड़े गए आरोपियों से पुलिस चोरी किए गए सोने के आभूषण व नगदी के लिए प्रयास कर रही है।