मुंबई। भिवंडी के लेट हाजी अल्लाह दीया अंसारी फाउंडेशन की ओर से अपना दूसरा वार्षिक कार्यक्रम राइजिंग स्टार ऑफ ब्रिलियंस पर्सनालिटी अवार्ड का आयोजन रंगशारदा ऑडिटोरियम बांद्रा मुंबई में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी मुंबई अध्यक्ष और बीसीसीआई के ट्रेजरर एडवोकेट आशीष शेलार और वक्फ बोर्ड के सदस्य खालिद बाबू कुरैशी अमरोहा मिस्टर वसीम खान और धड़क कामगार के संस्थापक अभिजीत राणे , FWICE के संस्थापक माननीय बी एन तिवारी , और प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा ,जो बॉलिवुड क्षेत्र से संस्था के मुख्य अतिथि थे। , यशपाल शर्मा ने अपनी , मेहनत और लगन से इस प्रोग्राम को सफल बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया।
संस्था यशपाल की आभारी है और रहेगी , फिल्म अभिनेता पृथ्वी फिल्म (दिल का क्या कुसूर) अभिनेता श्री जूनियर महमूद जी फिल्म अभिनेता अली खान , अभिनेता इश्तियाक खान, अभिनेता सुब्रत दत्ता जी को उनकी फिल्म गुठली के लिए अभिनेत्री श्रीमती गरिमा अग्रवाल जी (मेरठ) , सीनियर जर्नलिस्ट फिल्म डायरेक्टर श्री राजकमल मुखर्जी जी को उनकी बेहतरीन शॉर्ट फिल्म ,एक दुआ ,,के लिए प्रोड्यूसर शैलेंद्र कुमार जी को ,Cakewalk film के लिए,एक्टर गोपी भल्ला( FIR) सीरियल ,,श्री पंकज बेरी जी (तेनालीराम ) , मशहूर पॉलिटीशियन इंडियन एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर जी को भी इन्वाइट किया गया , प्लेबैक सिंगर साहिल सोलंकी जी, प्ले बैक फि मेल सिंगर रत्न दास जी , तहज़ीब असर जी सीईओ (DESIHOME) इवेंट , श्री चांद सेठ जी CMD (SOS Nitelife) event company , पी आर श्री प्रसून बक्शी जी , फिल्म डायरेक्टर जैनी सरकार जी , फैमस फैशन डिजाइनर प्रोड्यूसर शुभ मल्होत्रा जी, डायरेक्टर श्री दीपायन मण्डल जी,अभिनेता श्री रोहित चौधरी जी, अभिनेता श्री करण सिंह छाबरा जी, फिल्म प्रोड्यूस दीपक दीवान जी , एक्ट्रेस प्रतिभा शर्मा जी , अभिनेता श्री अमित पहल जी , श्री राजेंद्र भाटिया जी , राजेंद्र गौतम जी , राजेश कुमार धुरिया जी , हितेश शर्मा जी , नवीन कुमार एक्ट्रेस सुमित्रा हुड्डा पेडणेकर जो मशह, इन सितारों को हरियाणा के इतिहास के एक स्तंभ स्वर्गीय दादा लखमी चन्द जी के जीवन और उनके संदेश को एक फिल्म दादा लखमी के जरिए हरियाणा और देश की नई जनरेशन को एक बड़ा मेसेज देने का काम किया ,जिसके लिए डायरेक्टर एक्टर श्री यशपाल शर्मा जी और उनकी टीम को अवार्ड से नवाजा गया। एक्ट्रेस भूमि पेंडनेकर जी के नही होने पर भूमि पेडणेकर जी के लिए भी एक अवार्ड बनाया गया था
जो टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म के लिए था वो अवार्ड उनकी माता जी ma,am , सुमित्रा हुड्डा पेंडनैकर जी को दे कर सम्मानित किया गया , फिल्म दादा लखमी टीम , के साथ-साथ आने वाली हिंदी फीचर फिल्म बूंद a blue Diamond की टीम के कई सितारों को भी अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया , साउथ की प्रसिद्ध फिल्म प्रोडक्शन RRR राजामोली टीम के एक्टर श्री रंजीत जगमोहन खन्ना जी और फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए दूसरे बहुत से हस्तियों को राइजिंग स्टार ऑफ ब्रिलियंस पर्सनालिटी अवार्ड देखकर उनकी मेहनत हिम्मत हौसले और योग्यताओं को स्वीकार करते हुए यह अवार्ड देकर सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गई, इस कार्यक्रम के संयोजक वह संस्था के फाउंडर प्रेसिडेंट श्री जियाउल हसन अंसारी जी भिवंडी जो नेहटौर (बिजनौर ) से हैं ,ने बताया कि संस्था का मकसद ऐसे मेहनती लोगो को प्रोत्साहन करना है जिले अपने राज्य ,अपने देश के लोगों को गर्व महसूस करने का काम किया है और काम कर रहे है और यह अवार्ड के साथ-साथ कुछ दूसरे स्पेशल अवार्ड दिए गए जिसमें 7 लोगो, लेट हाजी अल्लाह दिया अंसारी फाउंडेशन के जिला ठाणे इंचार्ज अध्यक्ष श्री जयराम दास प्रताप राय खत्री जी उल्हासनगर , श्री तनवीर नासिर जोड़ जी बीजेपी पुणे , और मुंबई के प्रसिद्ध बीजेपी नेता हाजी अराफात शेख , मुंबई बीजेपी के प्रवक्ता मशहूर एनजीओ भामला फाउंडेशन के संस्थापक श्री आसिफ भामला ,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिल्हा अध्यक्ष हुसैन पठाण, ब्राइट एडवरटाइजिंग कंपनी के जनरल मैनेजर विजू एस नायर ब्राइट एडवरटाइजिंग कंपनी के सीईओ एमडी श्री योगेश लखानी जी इन सब हस्तियों का प्रोग्राम को सफल बनाने में एक बड़ा योगदान रहा।, कार्यक्रम में शैक्षणिक व्यावसायिक ,साहित्य अभिनय और राजनीतिक क्षेत्र में अवार्ड देकर सम्मानित किया गय संस्था के संस्थापक अध्यक्ष जियाउल हसन अंसारी जी ने बताया किए संस्था विधवाओं अनाथो की मदद करने शिक्षा को बढ़ावा देने लड़कियों के लिए सिलाई केंद्र और कंप्यूटर शिक्षा जैसे उद्देश्य को लेकर चल रही है और विशेषकर गरीब लोगों की बेटियों के सामूहिक विवाह कराना बड़ा उद्देश्य है ।