राजनीतिज्ञ और समाज सेवक कैप्टेन करण सिंह ने पिछले दिनों मुम्बई के अंधेरी में स्थित आयोनी हॉल में युथ लीडर एवं प्रोड्यूसर करण सिंह प्रिंस का बर्थडे सेलेब्रेट किया। समाज सेवक कैप्टेन करण सिंह ने प्रतापगढ़ यूपी से चुनाव लड़ चुके है । इस जन्मदिन समारोह में करण सिंह प्रिंस की माताजी बेहतरीन महिला लीडर बविता सिंह वर्मा के साथ साथ राज्य सभा सांसद श्री समीर उराव, प्रोड्यूसर सोनू कुंतल एवं तमाम राजनीतिक व समाज सेवक मौजूद थे। जो की बेहतरीन महिला लीडर हैं। इस बर्थडे पार्टी को कैप्टन करण सिंह ने आयोजित किया था।
आपको बता दें कि करण सिंह प्रिंस ने प्रियंका बनर्जी, बबीता सिंह वर्मा के साथ त्रिमकराज एंटरटेनमेंट की बुनियाद डाली थी और कंपनी पर्सोना मिसेज इंडिया को भव्य रूप से आयोजित करती आ रही है। इस साल पर्सोना मिसेज इंडिया का पांचवां साल था। सबसे पहला सीज़न जयपुर में हुआ था उसके बाद चार साल से मुम्बई में होता आ रहा है। इस साल पांचवे सीज़न की दो विनर हैं पर्सोना मिसेज इंडिया यूनिवर्स हेमा निरंजन और दूसरी हैं पर्सोना मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड स्निग्धा मुखर्जी। यह दोनों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को इस साल रिप्रेजेंट करने जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना दल भाजपा गठबंधन से प्रत्याशी रहे रस्तीपुर निवासी कैप्टन करन सिंह ने मानव और समाज सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किया है। कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन के कारण जब प्रवासी लोग अपने घरों तक जाना चाहते थे मगर ट्रेन एवं बस बंद होने के कारण लोग जगह-जगह फंसे हुए थे। ऐसे में प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को उनके गांव भेजने में कैप्टन करन सिंह ने काफी अहम भूमिका निभाई। लॉकडाउन में रोड द्वारा सैकड़ों लोगों को गाड़ियों द्वारा भेजा गया।
हजारों लोगों को ट्रेन का टिकट देकर और गाड़ी में बैठाकर करन सिंह द्वारा प्रतापपुर के लिए रवाना किया गया। जब से पहले लॉकडाउन का एलान किया गया था तब से ही करन सिंह और उनकी टीम मुंबई में बेसहारों और प्रवासियों को भोजन सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने में लग गई थी। भोजन, नाश्ता, पानी, मास्क, साबुन आदि मातृभूमि लौट रहे प्रवासियों को निशुल्क देकर मानव सेवा की गई। करन सिंह द्वारा इस तरह से निस्वार्थ सेवा करने से प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में उनकी काफी चर्चा हुई। और अब करण सिंह प्रिंस का जन्मदिन यहां मायानगरी मुम्बई में उन्होंने मनाया जहां काफी सारे गेस्ट्स भी आए।