डिटेक्शन की टीम ने जामियानगर से किया अरेष्ट
मुंबई। जामिया नगर ओखला दिल्ली निवासी एक युवक ने ट्रांबे में आकर एक घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया था।जिसे यहां के डिटेक्शन की टीम ने दिल्ली पहुंच कर गिरफ्तार किया है।पुलिस ने स्थानीय न्यायालय में उक्त आरोपी को पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया है। गौरतलब है की गत दिनों ट्रांबे पुलिस की हद मे एक घटना घटी थी।जिसमे एक आरोपी फरार था।उस मामले के जांच की जिम्मेदारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवीन्द्र रणशेवरे ने यहां के डिटेक्शन अधिकारी शरद नानेकर को दी थी।शरद नानेकर व उनकी टीम को जानकारी मिली की उक्त आरोपी दिल्ली के जामिया नगर में जाकर रह रहा है।अतिरिक्त पुलिस आयुक्त व पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर पुलिस सब इंस्पेक्टर शरद नानेकर वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में जांच पड़ताल कर इस मामले के आरोपी को दिल्ली पुलिस के सहयोग से हिरासत में ले लिया।पकड़े गए उक्त आरोपी श्री नानेकर व उनकी टीम ने ट्रांजिट रिमांड लेकर मुंबई आई है।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री रणशेवरे ने बताया की हमारी पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड में लिया है।मामले की अधिक जांच पुलिस निरीक्षक दिलीप चव्हाण के मार्गदर्शन में श्री नानेकर व उनकी टीम में शामिल लेंभे,देशमुख,खुटाले व राणे की टीम कर रही है।