रवि निषाद/मुंबई। ट्रांबे चीता कैंप में घर का दरवाजा खुला छोड़कर शौच के लिए गई एक महिला के दो मोबाइल चोरी की घटना ने छेत्र के निवासियो की नींद उड़ा दी है।जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर 24 घन्टे के भीतर इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी का नाम अब्दुल जावेद अब्दुल वाहिद शेख उर्फ़ जावा 28 बताया जाता है। ट्रांबे पुलिस के अनुसार 30 सितंबर को सुबह 5 बजे के करीब ट्रांबे चीता कैंप डी सेक्टर एच लाइन दोस्ती होटल के पास की निवासी अफ़साना करामत अली खान (28) नामक महिला गलती अपने घर का दरवाजा खुला छोड़ कर शौच के लिए चले गई थी।इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे चोर ने उसके घर में घुस कर घर में रखे दो मोबाइल की चोरी कर लिया।इस बात की शिकायत अफ़साना ने ट्रांबे पुलिस थाने में दर्ज कराई थी।पुलिस ने यह मामला अपराध क्रमांक 510/2022 भादवी 380 के तहत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक रेहाना शेख ने इस मामले के जांच की जिम्मेदारी यहां के सबसे तेज तर्रार पुलिस अधिकारी शरद नानेकर को सौंप कर जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।पुलिस सूत्र बताते हैं की शरद नानेकर ने पहले तो आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला उसके बाद भी जब कोई सुराग नहीं लगा तो अपने खबरियो को एक्टीव कर आरोपी की पहचान कर आरोपी अब्दुल जावेद अब्दुल वाहिद शेख उर्फ़ जावा (28) को गिरफ्तार कर चोरी किया गया दोनों ही मोबाइल बखूबी हस्तगत किया है।इस मामले की जांच पड़ताल व आरोपी की गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक रेहाना शेख,पुलिस निरिक्षक खान,शिंदे के मार्गदर्शन में डैशिंग डिटेक्शन अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक शरद नानेकर व पुलिस कर्मचारी धुमाल,लेम्बे, देशमुख व खुटाले की टीम ने की है।
शौच के लिए जाते ही दो मोबाइल की चोरी, 24 घन्टे में हुई मोबाइल चोर की गिरफ्तारी

Leave a comment
Leave a comment