मुंबई। टिटवाला पूर्व स्थित पारस भवन पर राकांपा के वरिष्ठ नेता पारसनाथ तिवारी की स्वर्गीया माताजी श्यामादेवी रामसकल तिवारी की 9वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में शनिवार को सुन्दरकांड पाठ व महाप्रसाद का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में नवभारत टाइम्स के पत्रकार अनुराग त्रिपाठी, आरटीआई कार्यकर्त्ता व पत्रकार अनिल गलगली, मुथा डिग्री कालेज के संचालक प्रकाश मुथा, महाराष्ट्र हिंदी न्यूज चैनल के संचालक सुरेंद्र मिश्र, कमलेश तिवारी,हिंदीभाषी जनता परिषद के अध्यक्ष विश्वनाथ दूबे,बबन चौबे,भाजपा नेता चंद्रकांत मिश्रा,पत्रकार विजकुमार सिंह,
मुरारी त्रिपाठी, पत्रकार महेश द्विवेदी, रोहित शुक्ला, अरविन्द मिश्रा,संदीप तिवारी, अजय मिश्रा, स्वामीनाथ शुक्ला,प्रमोद तिवारी, एडवोकेट उमाशंकर पाण्डेय, लक्ष्मीकांत शुक्ला, प्रवीन पटनायक,नितिन मिश्रा सहित टिटवाला, अंबिवली, उल्हासनगर, अम्बरनाथ, बदलापुर कल्याण, डोम्बिवली, ठाणे, मुंबई, नवी मुंबई,नालासोपारा, विरार व पालघर के बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने स्व . श्यामा देवी की प्रतिमा को नमन कर पुष्प अर्पित किया ।
कार्यक्रम का आयोजन श्यामादेवी एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित पी टी आर एस इंग्लिश हाई स्कूल व होली ज़ोन किट्स प्री प्राइमरी स्कूल द्वारा किया गया।वैकुंठ नाथ तिवारी ने अपनी सुरीली व संगीतमयीआवाज के साथ सुन्दर कांड पाठ कर आयोजन में आये हुए लोगों का मन मोह लिया।