मुंबई। मुंबई के तिलक नगर पुलिस की हद में बढ़ते मोबाइल चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने के विशेष मोहीम शुरू किया है।जिसके तहत महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश,राजस्थान,पश्चिम बंगाल,गुजरात व तमिलनाडु से 51 मोबाइल व 2 लैपटॉप बरामद करने में सफलता पुलिस को मिली है। तिलकनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील काले ने बताया की हमारे पुलिस स्टेशन की हद में मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनायक देशमुख,पुलिस उपायुक्त हेमराजसिंह राजपूत व सहायक पुलिस आयुक्त नितिन जाधव के निर्देश पुलिस निरीक्षक विलास राठौड़,दत्तात्रय चास्कर व प्रमोदकुमार जगदेव के मार्गदर्शन में मोबाइल चोरो के खिलाफ विशेष मोहीम चलाई गई।जिसके तहत एपीआई राहुल वाघमारे व पीएसआई अजय गोल्हार,विजयसिंह देशमुख व उनकी टीम का गठन किया गया।
इस टीम ने अपनी मोहीम के तहत एक अभियान चलाकर उपरोक्त राज्यो से कुल 51 मोबाइल व 2 लैपटॉप रिकवर किया गया है।इसके लिए राहुल वाघमारे ने अपनी विशेष भूमिका निभाने का काम किया।श्री काले ने यह बताया की उपरोक्त मोबाइल व लैपटॉप 22 मई को उपायुक्त के हाथो संबंधित लोगो वापस किए गए।