पुलिस को थी दर्जनों चोरी के मामले में इसकी तलाश !
मुंबई। शिवाजी नगर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है।विक्रोली पुलिस की हद में लाखों रूपए की घरफोडी की वारदात को अंजाम देने वाले मोस्टवांटेड हिस्ट्रीशीटर 36 वर्षीय अपराधी रमज़ान अली मकदूम शेख उर्फ़ रमजान लंगड़ा को जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है.पुलिस ने इसके पास से चोरी के आभूषण और सामग्री सहित घरफोडी को अंजाम देने वाला हथियार भी बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्जुन रजाने ने बताया कि इसके खिलाफ शिवाजी नगर, तिलक नगर,विक्रोली और अन्य पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज है और इसकी तलाश काफी समय से थी।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक (क्राइम) जब्बार तंबोली,सहायक पुलिस निरीक्षक (डिटेक्शन) नवनाथ काले,सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन कदम ने देवनार डम्पिंग ग्राउंड के पास से इसे गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक इसकी गिरफ़्तारी से कई मामले हल होंगे।