तिलक नगर पुलिस को तांत्रिक जांच से मिली सफलता
मुंबई। तिलक नगर पुलिस की हद में अकेले रहने वाली एक बृद्ध महिला के घर का खिड़की तोड़ कर उसके घर से करीब 2 लाख के आभूषण चोरी कर फरार हुए दो आरोपियों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील काले के अनुसार 23 मार्च को अकेली रहने वाली पीड़ित बृद्ध महिला के घर की खिड़की रात एक बजे तोड़ कर 1 लाख 77 हजार की चोरी की गई थी।जिसकी शिकायत पुलिस ने भादवी 392,457,34 के तहत दर्ज किया था।इस मामले की जांच यहां के एपीआई राहुल वाघमारे,पुलिस उपनिरीक्षक विजय देशमुख व उनकी टीम को सौंपी गई थी।पुलिस की टीम ने तांत्रिक जांच कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।जिसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर मुंबई लाया है।आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए 1 लाख 23 हजार 135 रुपए की रिकवरी किया है।उपरोक्त कार्यवाई व जांच पड़ताल अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनायक देशमुख,पुलिस उपायुक्त हेमराजसिंह राजपूत,सहायक पुलिस आयुक्त नितिन जाधव व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील काले की देखरेख में हुई है।इस मामले की अधिक जांच श्री वाघमारे व उनकी टीम कर रही है।