मुंबई:भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अत्यंत तेजस्वी व्यक्तिमत्व एवं सत्याग्रह के मार्ग से देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के द्वितीय प्रधानमंत्री ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिलाने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती साकीनाका के समता विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई । इस अवसर पर ‘माझे सत्याचे प्रयोग’ इस गांधी जी के आत्म चरित्र में से चुनिंदा भागों का अनिल सिंग, सुदाम वाघमारे , श्रीमती सुषमा राऊत एवं ईशा गुप्ता सिद्दीकी द्वारा प्रकट वाचन किया।
इस अवसर पर छात्रों के लिए निबंध, वक्तृत्व एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय अर्थात ‘महात्मा गांधी जी का कार्य’ रिचर्ड अटनबरो निर्मित ‘ गांधी ‘ चित्रपट कक्षा पहली से दसवीं तक के छात्रों को दिखाई गई। महात्मा गांधी स्वच्छता प्रेमी थे , इसीलिए जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया । महात्मा गांधी के मौलिक विचार और कार्य छात्रों तक पहुंचे इस उद्देश्य से संस्था के कार्याध्यक्ष श्री राजेश सर एवं संचालक मंडल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सूत्रबद्ध नियोजन किया गया था।इस कार्यक्रम में अभिभावक भी बड़ी तादाद में उपस्थित थे।