पुलिस ने मामले को किया रफा दफा करने का प्रयास !
मुंबई। कुर्ला पश्चिम विनोवा भावे नगर पुलिस की हद में रहने वाले एक समाजसेवक से सड़क पर हुई एक दबंग के साथ कहासुनी के बाद उक्त दबंग के लोगो ने समाजसेवक के परिजनों के साथ मारपीट के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने की घटना प्रकाश में आई है।इस मामले में पुलिस मामला का रवैया भी अजीब रहा, पुलिस ने मामले को रफा दफा करने का पूरा प्रयास किया है।
गौरतलब है की कुर्ला पश्चिम स्थित राम बचन चाल में रहने वाले समाजसेवक उदयसिंह ठाकुर व फैय्याज कयुम मालिक के बीच घर के बाहर सड़क पर किसी बात को लेकर 2 नवंबर को कहासुनी हो गई थी।इस बात को लेकर ठाकुर की मौजूदगी में फैय्याज मालिक व उसके परिवार- रिश्तेदारो ने मिलकर ठाकुर के पुरे परिवार के साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ साथ मारपीट की है।
इस बात की शिकायत उदयसिंह ठाकुर ने विनोवा भावे नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत क्रमांक 2299/2022 भादवी 323,504 के तहत दर्ज कराई है।इसके अलावा ठाकुर ने एक लिखित शिकायत पत्र एसीपी डीसीपी पुलिस आयुक्त को देकर न्याय की गुहार लगाई है।ठाकुर का कहना है की फैय्याज ठेकेदारी का काम करता है वह दबंग किस्म का है जिसके चलते पुलिस में उसकी अच्छी पकड़ है।जिस वजह से पुलिस ने इस मामले में क्रास मामला दर्ज कर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया है।इस संबंध में जब फैय्याज से उसके भ्रमणध्वनि पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उसका फोन बंद बताया।दुबारा कॉल करने पर भी फैय्याज से संपर्क नहीं हो पाया है।