बुर्खा पहनने से किया इनकार तो इकबाल ने गला रेता कर उतारा मौत के घाट
मुंबई। मुंबई के तिलक नगर पुलिस स्टेशन की हद में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब एक शख्स ने अपनी ही पत्नी की बेदर्दी से गले पर चाक़ू से कई बार वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया।घटना सोमवार रात करीब 10 बजे घाटी है,घटना के कुछ ही देर बाद ही आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
गौरतलब है की मृतक के परिवार वालो ने जो जानकारी पुलिस को दी है उसके मुताबिक 3 साल पहले मोहम्मद इकबाल शेख ने मृतक रुपाली से शादी की थी।शादी के कुछ दिनों बाद ही आरोपी इकबाल के परिवार वाले साथ मे रहने आ गए।और रुपाली पर दवाब डालने लगे कि तुम मुस्लिम रीति रिवाजों को मानो,बुरखा पहनो,लेकिन रुपाली उन लोगों की बात नही मानती थी।इस बात को लेकर अक्सर परिवार में झगड़ा होता रहता था।इसी दौरान रुपाली को एक बेटा भी हुआ।
रूपाली तंग आकर अलग रहने लगी थी।हालांकि दोनों पति पत्नी के बीच फ़ोन पर बातचीत होती थी लेकिन मुस्लिम रीति रिवाज मानने को लेकर झगड़ा होता रहता था।सोमवार को आरोपी इकबाल ने रुपाली को मिलने बुलाया,तो रुपाली ने इकबाल से तलाक देने को कहा,इस पर इकबाल ने बच्चे का हवाला देकर तलाक नही देने की बात की।जिसके बाद दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ,तभी इकबाल ने अपनी पत्नी रुपाली को पास की गली में खींच कर ले गया और उस पर ताबड़ तोड़ चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।
बुरी तरह घायल रुपाली की मौके पर मौत हो गाई।इससे पहले की पुलिस आती,वो घटना स्थल से फरार हो गया।हालांकि घटना के कुछ ही देर बाद ही तिलक नगर पुलिस ने आरोपी इकबाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दे रुपाली से शादी करने के पहले इकबाल की शादी हो चुकी थी लेकिन कोई संतान नही होने के कारण इकबाल उसे तलाक दे दिया था।जिसके बाद इकबाल ने हिन्दू धर्म की लड़की रुपाली से शादी की और फिर शरू हो गया था मुस्लिम रीति रिवाज मानने का दवाब।हालाकि पुलिस ने आरोपी इकबाल पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है वहीं मृतक के परिजनों ने जो मुस्लिम रीति रिवाज मनवाने के दवाब वाला आरोप लगाया है उसके बारे में भी जांच कर रही है।