मुंबई । आनंद मार्ग की इकाई {रावा} रिनासा आर्टिस्ट एंड राइटर एसोसिएशन रांची के तत्वधान में नृत्य, गायन, नृत्य योग आधारित कार्यशाला एरॉज स्कूल घाटकोपर में संपन्न हुआ। डॉ.दीपक थोंबरे, बीआईटी/मेसरा एचओडी की मृणाल पाठक के तत्वाधान में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें रांची, बनारस, पटना, हजारीबाग, कोलकाता, बेंगलुर, जयपुर और दिल्ली से आए चयनित प्रतिभागी सम्मिलित हुए। चयनित प्रतिभागी दिल्ली कार्यशाला के लिए चुने जाएंगे इसके बाद आनंदनगर, पुरुलिया बंगाल में होने वाले फाइनल शो में विजेता रावा आईकॉन इंटरनेशनल 2022 का चुनाव किया जाएगा। यह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यशाला है।कार्यशाला की व्यवस्था निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।
RAWA का उद्देश्य कला और कलाकार की रक्षा, संवर्धन एवं मौका प्राप्त कराने के साथ साथ कला के विकृत स्वरूप को ठीक करना है।
आज कला मैं अश्लीलता अभद्रता का प्रयोग अत्यधिक किया जा रहा है, इसको ठीक करने के लिए एवं अच्छे संस्कृति का परिचय समाज को देने के लिए और एक स्वस्थ्य संस्कृति का निर्माण करने के साथ ही साथ सभ्य संस्कृति का पुनर्जागरण करने हेतु रावा मंच निरंतर अथक प्रयासरत है। जो कला धीरे धीरे विलुप्ति के कगार पर है उसको पुनर्जीवित करना भी इसका एक विशेष कार्य है। यह विश्व के 160 देशों में कार्यशील है। इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए कोऑर्डिनेटर चंदन देव, प्रखर देव, शिवानी अमित करमाकर , राकेश नायक ने कोरियोग्राफी और थिएटर, मुकेश नायक , सचिन नायक ने कोरियोग्राफी, अनामिका, अंतरा, अनुकृति , गुड्डी उराँव और सोनी ने क्लासिकल डांस को कोआर्डिनेट किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रकार रघुराज तिवारी रहे। इस मौके पर आचार्य प्रणवेशानन्द अवधूत-आनंद मार्ग प्रचारक संघ के दिल्ली सेक्टर के पीआरएस आचार्य अभिष्ठानंद अवधूत, आचार्य दिलीप सिंह सागर, भुक्ति प्रधान मौजूद रहें। कार्यक्रम एरॉज स्कूल असल्फा घाटकोपर राजाधिराज योग पीठ, नटराज कला अकादमी मे जारी है।