मुंबई। मुंबई के नेहरू नगर इलाके के एक नाले में मिली एक महिला की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।प्रेम प्रसंग में हुई 25 वर्षीय महिला की हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहरू नगर के बन्टर भवन के पास के नाले में पुलिस ने बोरी में भरे एक महिला का शव बरामद किया था।
पुलिस की जांच पड़ताल में जब मालुम पड़ा की प्रेम प्रसंग के चलते यह हत्या की गई है तो पुलिस ने बारीकी से इस मामले की जांच शुरू की।सूत्रो का कहना है की मृतक महिला का प्रेम प्रसंग चल रहा था।जिसमे उसका प्रेमी आरोपी महिला पति था,जिसे लेकर इस वारदात को दिया गया अंजाम दिया गया है।
पुलिस की जांच में यह भी मालुम पड़ा की मृतक महिला चेंबूर के माहुल इलाके में रहती थी।मृतक महिला के प्रेमी की पत्नी व उसकी दो सहेलियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।आरोपित तीनों महिलाओ ने मृतक का हाथ पैर बांध कर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी।मृतक महिला के शव को बोरी में भर कर माहुल से ऑटो रिक्शा में लाकर उन महिलाओ ने नेहरू नगर के नाले में फेंक दिया था।
आरोपी ने अपनी एक बहन शिल्पा और एक दोस्त डॉली की मदद से हत्या की इस घटना को अंजाम दिया।इस मामले में तीनो आरोपित महिलाओ का नाम शिल्पा शिवाजी पवार (25),मीनल पवार (26) व शिल्पा की दोस्त प्रज्ञा भालेराव पवार उर्फ़ डॉली (25) बताया जाता है।जिनसे यहां की पुलिस अधिक जांच पड़ताल कर रही है।