50 लाख के आभूषणों की चोरी के आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
मुंबई। मुंबई पुलिस दिल्ली के ग्रेटर नोयडा पहुंच कर एक मामले के आरोपियों की धर पकड़ के लिए एक दिन पोस्टमैन का काम किया व दो दिन सब्जी बेचने के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मुंबई लाई है। गौरतलब है की करीब एक साल पहले चुन्नाभट्टी दहिसर इलाके में एक व्यापारी के यहां करीब 42 लाख 38 हजार 500 रुपए के आभूषण व 40 हजार रुपए नगद की चोरी हुई थी।इस मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 1259/2021 भादवी 380,454 व 34 के तहत मामला दर्ज किया था।काफी लंबे से अनसुलझे इस मामले की जांच के लिए जोन की पुलिस उपायुक्त स्मिता पाटिल ने उच्च स्तर पर जांच का आदेश दिया।उसके बाद वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक प्रवीण पाटिल ने इस मामले की जांच के विशेष टीम का गठन किया।उक्त टीम ने उच्च स्तर पर जांच कर कई अहम सुराग निकाले।उसके बाद पुलिस की उक्त टीम उच्च अधिकारियो की देखरेख में दिल्ली के ग्रेटर नोयडा पहुंच गई।सूत्रो से जानकारी निकाल कर पुलिस ने आरोपियों के गाँव में एक दिन पोस्टमैन बनकर पुरे गाँव की रेकी की उसके बाद दो पुलिस वालो ने गाँव में बाहर से लाकर सब्जी बेचीं।उसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से एक आरोपी को धर दबोचा।उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार की है।बताया जाता है की पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने जब कड़ाई से पूछतांछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबुल कर लिया।पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों से 18 लाख 7 हजार 710 रुपए के आभूषण रिकवर किया गया है।मामले की अधिक जांच सहायक पुलिस निरिक्षक थोरात व मल्हार की टीम कर रही है।