मुंबई। मानखुर्द पुलिस की हद में एक गुटखा बेचने वाले पर कार्यवाई करने पुलिस कर्मचारियों के साथ हाथापाई करने वालो के खिलाफ मानखुर्द पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मानखुर्द पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कोली ने बताया की हमारी पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की सुदर्शन देशी बार के पास एक युवक अवैध तरीके से गुटखा बेचने का काम करता है।इस जानकारी को पक्की करके पुलिस ने उक्त स्थल पर छापेमारी की योजना बनाई।पुलिस की टीम जैसे ही उक्त स्थल पर पहुंची कुछ लोगो ने उन्हें घेर कर उनसे हुज्जतबाजी व हाथापाई करने लगे।पुलिस ने फ़ौरन अपनी कार्यवाई में 3 लोगो को हिरासत में ले लिया।अन्य आरोपी फरार बताये जाते है।इस मामले में मानखुर्द ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 246/2023 भादवी 353,332,504 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है।श्री कोली ने यह भी बताया की पुलिस ने इस मामले में लवकुमार सीताराम माने (33),सतीश किसन पवार (33) व परशुराम दिलीप काशीद (32) को गिरफ्तार कर मामले की अधिक जांच शुरू की है।
पुलिस कर्मचारी के साथ हाथापाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

Leave a comment
Leave a comment