मुंबई। घाटकोपर पंतनगर पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी की पिटाई करने वाले तीन पुलिस वालो के लड़को को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जबकि इस मामले का प्रमुख आरोपी एक पुलिस वाले का लड़का अब भी फरार बताया जाता है। गौरतलब है की बुधवार 26 अप्रैल को पंतनगर पुलिस थाने के एटीसी (एंटी टेररिस्ट स्कॉड) के परी.पीएसआई जयवंत पवार की रेलवे पुलिस कॉलोनी के पुलिस वालों के लड़को ने पिटाई की थी।बताया जाता है की श्री पवार अपनी टीम के साथ रेलवे पुलिस कॉलोनी में किसी मामले की जांच पड़ताल के लिए गए थे।जहां उन्होंने देखा की कुछ नवजवान एक साथ बैठ कर नशे का सेवन कर रहे है।जिन्हें श्री पवार ने वहां से भागने को कहा।जिसके बाद खुन्नस में आए पुलिस वालो के उक्त लड़को ने पवार पर धावा बोल दिया।
श्री पवार के साथ उन लोगो ने हाथापाई करते हुए मारपीट भी की है।जिसके चलते जयवंत पवार घायल हो गए।इस मामले की गंभीरता को देख अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनायक देशमुख,पुलिस उपायुक्त पुरुषोत्तम कराड के आदेश व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविदत्त सावंत के निर्देश पर पंतनगर पुलिस ने यह मामला अपराध क्रमांक 326/2023 भादवी 307, 353,332,107,114 व 34 के तहत मामला दर्ज कर तीन पुलिस वालो के लड़को को मतलब इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार किया।जबकि इस मामले का प्रमुख आरोपी एक पुलिस वाले का लड़का आशु जोशी अब तक फरार बताया जाता है।जिसकी तलाश पंतनगर पुलिस कर रही है।इस संदर्भ में जब वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविदत्त सावंत से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।