एक्सप्रेस ट्रेन से गिरी 22 वर्षीय युवती की पुलिस ने जान बचाई
रवि निषाद/मुंबई। जाको राखे साइयां मार सके ना कोय ! यह मुहावरा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरी एक 22 वर्षीय युवती के लिए सच साबित हुआ है।जिसे पंतनगर के निर्भया पथक की टीम ने सही समय पर मदद कर नया जीवन दे दी है। गौरतलब है की घाटकोपर से गुजर रही एक एक्सप्रेस ट्रेन से 12 जनवरी को सुबह 6 बजे के करीब एक 22 वर्षीय युवती गिर गई थी।गंभीर घायल उक्त युवती ने घायल अवस्था में भी अपना धौर्य नहीं खोया और रेलवे संरक्षण दीवार लांघ कर यहां के गौरीशंकर वाडी की तरफ आ गई।
जहां घायल अवस्था में बैठ कर मदद की गुहार लगाई।जिसे देख कर किसी ने कंट्रोल कॉल करके इसकी सुचना पुलिस को दी।नियंत्रण कक्ष ने इस सुचना को पंतनगर पुलिस को वर्ग किया।सुचना मिलते ही यहां के निर्भया पथक की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविदत्त सावंत व नाइट पीआई कोकरे के निर्देश पर महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर माधुरी माने,महिला पुलिस कर्मी डुंबरे व पुलिस कर्मी यादव ने फौरन उक्त गंभीर घायल युवती को राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाए।उसके बाद माने मैडम के सहयोग से डॉक्टरों ने तुरंत मदद व इलाज शुरू किया।
पीड़ित युवती जब होश में आई तो उसने अपना नाम नीतू दुखी हरिजन 22 बताया।उसके बाद महिला पुलिस अधिकारी माधुरी माने ने पीड़ित युवती के परिजनों का नाम पता पूछ कर उन्हें अस्पताल बुलाया।उनसे कुछ कानूनी प्रक्रिया पूरी कर माधुरी माने ने पीड़ित युवती को रेल पुलिस कर्मी सैय्यद की मौजूदगी में उन्हें सौंप दिया है।अस्पताल में मौजूद नीतू के परिजनों व अन्य लोगो ने पंतनगर पुलिस के निर्भया पथक का आभार माना हैं।लोगो ने यह भी कहा है की जाको राखे साइयां मार सके ना कोय !