(अमितम) मुंबई। मुंबई प्रेस क्लब के तत्वावधान में वरिष्ठ पत्रकार अभय मिश्रा के संयोजन में आयोजित कवि सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि महेश दुबे, संजय बंसल, गजलों की महारानी राणा तबस्सुम, चंदन राय तथा वरिष्ठ कवि डॉ. राज बुंदेली ने विविध विधाओं में काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।प्रसिद्ध हास्य कवि और ख्यातनाम मंच संचालक सुरेश मिश्र ने इस यादगार कवि सम्मेलन का शानदार संचालन किया।

इस आयोजन में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पर्यटन व कौशल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, विख्यात कवयित्री व वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर मंजू लोढ़ा और मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी उपस्थित थे।
आयोजन में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, मुंबई हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आदित्य दुबे, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी, प्रख्यात व्यंग्यकार राजेश विक्रांत, युवा समाजसेवी अमित गुप्ता, पत्रकार संतोषी मिश्रा, ज़ाहिद अली, सोनू श्रीवास्तव, सूरज पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय, संजय सिंह तथा रवि यादव समेत कई पत्रकारों और कवियों की उपस्थिति उल्लेखनीय है।
मुंबई प्रेस क्लब की ओर से प्रस्तावना वरिष्ठ पत्रकार व कार्यकारिणी सदस्य बृजमोहन पांडेय ने रखी।क्लब के उपाध्यक्ष समर खडस, रजनीश काकडे और सौरभ शर्मा ने अतिथियों का स्वागत व आभार प्रदर्शन किया।